जी हां सुधांशु पांडे के बाद अनुपमा को मिलने जा रहा है नया वनराज शाह 

बता दे की वनराज के किरदार में नज़र आने वाले सुधांशु पांडे जल्द ही शो को अलविदा करने वाले है 

पिछले कुछ एपिसोडस में अपने वनराज की कमी तो महसूस कर ही रहे होंगे मेकर्स कई टाइम से एक नए वनराज को तलाश रही है 

और उनकी तलाश टीवी एक्टर पंकित पर ख़त्म हुई पंकित ने लुक टेस्ट दिया और वे मेकर्स को पसंद आया 

पंकित बहुत जल्द ही अनुपमा के आने वाले एपिसोड में नज़र आने वाले है 

पंकित दिल मिल गए ,बहु हमारी इससे पहले भी कई टीवी शो में कॉमेडी किरदार करते नज़र आ चुके है 

पर क्या ये माशूम सा दिखने वाला चेहरा वनराज शाह के खूंखार किरदार में खरे उतरेंगे ?