जीतू पटवारी ने कहा CM डॉ मोहनयादव शिवराज से बदला ले रहे है।
यह बात पटवारी ने अदिकारियों के तबादलों पे कही शिवराज मामा के अफसरों को हटा रहे है
मध्य प्रदेश में होरही प्रशासनिक फेर बदल को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा , मुखयमंत्री डॉ मोहनयादव , पूर्व मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बदला ले रहे है। डॉ. मोहन यादव उन्ही को हटा रहे है जिनको पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पदस्थ किया था। ये बीजेपी की आपसी राजनीती है।
चुनाव तो उनके चहरे पे जीता और शादी किसी और की करदी वाली बात बोले जीतू पटवारी। खेर उनका आपसी मामला है लेकिन जो दाइत्वा जनता ने हमको दिया है। उसे हम बहखूभी पूरा करेंगे। पर गीता और रामायण के साथ घोषणा पात्र भी पूरा करे ,
मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 7 IAS अधिकारियो के तबादले किये , भो[अल और इंदौर के अधिकारी बदले।
कुलमिला के राज्य प्रशानिक अधिकारोयो में 17 अफसरों के तबादले किए। षाजापुर कलेक्टर किशोर कन्या को हटा दिया गया है, उनकी जगह नरसिंहपुर कोललेटर ऋजु बाफना को शाजापुर भेजा है। बस ट्रक ड्राइवर हड़ताल के दौरान ड्राइवर और कन्याल के बिच गहमा गहमी हो गई थी।