शराब और बियर पिने के शौकीन लोगो की कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते दोनों का सेवन एक साथ किया जाये तो क्या होगा आइये जानते है
ये दोनों ही एक अल्कोहोल है और जब दोनों को एक साथ मिला कर सेवन किया जाये तो इसका प्रभाव और भी गंभीर हो सकता है
शराब और बियर दोनों का एक साथ सेवन मस्तिक्ष को प्रभावित करता है क्योकि इससे व्यक्ति और भी नशे में हो जाता है और उसके सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है
साथ ही शराब और बियर दोनों ही मूत्रवर्धक होते है जिसका अर्थ है वे शरीर से पानी को बहार निकलते है जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है
इसके अलावा अगर दोनों का सेवन एक साथ किया जाये तो उल्टी और दस्त की समस्या भी सकती है साथ सिरदर्द की समस्या भी उत्पन हो सकती है
शराब और बियर में अलग अलग प्रकार की अल्कोहोल होती है और दोनों का एक साथ सेवन शरीर पर गंभीर प्रभार डालती है
जिन लोगो को लिवर और किडनी की समस्या है उन लोगो को इसे एक साथ पिने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए